चूरू. जिले में कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण का संदेश देने के लिए जन जागरूकता रैली का शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजन हुआ. यह रैली इंद्रमणि पार्क से सफेद घंटाघर तक निकाली गई. इस जन जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, चूरू एसपी नारायण टोग्स ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण का संदेश देने के लिए रैली का आयोजन रैली में शामिल हुए नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अधिकारी कर्मचारीज़ स्काउट, एनसीसी और स्कूली विद्यार्थियों ने कोरोना जागरूकता का संदेश लिखी तख्तियां हाथों में ले महामारी से बचाव और नियंत्रण का संदेश दिया.
पढ़ें:विधानसभा उपचुनाव: सुजानगढ़ से भाजपा ने खेमाराम मेघवाल को दिया टिकट, कहा- कांग्रेस सरकार की विफलता को लेकर जाएंगे जनता के बीच
बता दें कि जिला प्रशासन, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई यह रैली राम मंदिर, मुख्य बाजार,गढ़ चौराहा होते हुए सफेद घंटाघर पहुंची. जहां जिला कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति के जुड़ने से ही हम कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग को जीत पाएंगे.
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन करवाएं. फिलहाल 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को और 45 से 60 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगो को और फ्रंट लाइन वर्कर, चुनाव ड्यूटी में नियोजित कार्मिक के यह टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह दायरा सरकार की ओर से और बढ़ाया जाएगा. जरूरत इस बात की है कि हम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं और जरूरी एहतियात बरतें.