चूरू. जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निजी अस्पताल ओपीडी में मरीजों को देखने में ना-नुकुर नहीं कर सकेंगे. चूरू जिला कलेक्टर संदेश नाइक ने एक आदेश जारी कर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पतालों में मरीजों को ओपीडी में नियमित देखने का क्रम जारी रहे. आदेश में सभी एसडीएम को कहा गया है कि ये सुनिश्चित करें कि जिले में कोई भी अस्पताल ओपीडी की सेवाओं को बंद ना करें. लॉकडाउन के दौरान जिले में कई निजी अस्पतालों ने सामान्य ओपीडी सेवाएं बंद कर दी है. इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.
गाइडलाइन की हो पालन
चूरू जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी में मरीजों को देखे जाने के दौरान चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों द्वारा कोविड-19 की संक्रमण के बचाव के लिए सुरक्षा संबंधित समस्त दिशा-निर्देशों की पालना अस्पताल द्वारा सुनिश्चित करवाएं.