राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पताल OPD में मरीजों को देखने के लिए मना नहीं कर सकेंगे, आदेश जारी

चूरू में लॉकडाउन के दौरान कई निजी अस्पतालों ने केवल इमरजेंसी के मरीजों को देखने के बोर्ड लगा दिए थे. लेकिन, अब निजी अस्पताल ओपीडी में मरीजों को देखने के लिए मना नहीं कर सकेंगे. जिला कलेक्टर संदेश नाइक ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. चूरू में कई निजी अस्पतालों ने केवल इमरजेंसी के मरीजों को देखने के बोर्ड लगा दिए थे.

OPD during lockdown, चूरू न्यूज़
चूरू में निजी अस्पतालों को ओपीडी में देखने होंंगे मरीज (प्रतीकात्मक चित्र)

By

Published : Apr 4, 2020, 6:09 PM IST

चूरू. जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निजी अस्पताल ओपीडी में मरीजों को देखने में ना-नुकुर नहीं कर सकेंगे. चूरू जिला कलेक्टर संदेश नाइक ने एक आदेश जारी कर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पतालों में मरीजों को ओपीडी में नियमित देखने का क्रम जारी रहे. आदेश में सभी एसडीएम को कहा गया है कि ये सुनिश्चित करें कि जिले में कोई भी अस्पताल ओपीडी की सेवाओं को बंद ना करें. लॉकडाउन के दौरान जिले में कई निजी अस्पतालों ने सामान्य ओपीडी सेवाएं बंद कर दी है. इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

गाइडलाइन की हो पालन
चूरू जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी में मरीजों को देखे जाने के दौरान चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों द्वारा कोविड-19 की संक्रमण के बचाव के लिए सुरक्षा संबंधित समस्त दिशा-निर्देशों की पालना अस्पताल द्वारा सुनिश्चित करवाएं.

पढ़ें:खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

निजी अस्पतालों ने लगाए ओनली इमेरजेंसी के बोर्ड
चूरू में कई निजी अस्पतालों ने केवल इमरजेंसी के मरीजों को देखने के बोर्ड लगा दिए थे. कुछ निजी अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद कर दी गई थी. ऐसे में निजी अस्पतालों में दिखाने वाले मरीजों के सामने समस्या खड़ी हो गई थी. अब इस आदेश से निजी अस्पतालों में दिखाने वाले मरीजों को राहत मिलेगी.

एसडीएम को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
निजी अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद कर दी गई है या चालू हैं. इसको लेकर संबंधित उपखंड क्षेत्र के एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details