चूरू. एफसीआई गोदाम के आगे सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने एफसीआई के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एफसीआई गोदाम प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए एफसीआई गोदाम के आगे कोतवाली और रतननगर थाना पुलिस सहित पांच पुलिस थानों का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एफसीआई गोदाम को निजी हाथों में सौपने का विरोध करते हुए एमएसपी को कानूनी दर्जा तथा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
चूरू में एफसीआई के निजीकरण का विरोध..किसानों का प्रदर्शन - Churu opposes privatization of FCI
एफसीआई गोदाम के निजीकरण को लेकर विरोध हो रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में प्रदर्शन किया गया. कोतवाली थाना पुलिस सहित पांच थानों का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एफसीआई गोदाम के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
![चूरू में एफसीआई के निजीकरण का विरोध..किसानों का प्रदर्शन Latest news of churu, Churu opposes privatization of FCI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11292292-thumbnail-3x2-kf.jpg)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एफसीआई गोदाम के आगे प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष इंद्राज पूनिया ने कहा कि मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर के एफसीआई गोदामो के आगे निजीकरण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के अन्नदाता को सड़क पर लाने की तैयारी कर रही है कभी कृषि कानून लाकर किसान को उसी के खेत मे मजदूर बनाने का प्रयास कर रही है. तो निजीकरण के जरिए उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का उन्होंने कहा सँयुक्त किसान मोर्चा तबतक प्रदर्शन करेगा.