सुजानगढ़ (चूरू).कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना 56 दिनों से जारी है. उपखण्ड कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले धरना दिया जा रहा है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से जारी धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कृषि कानूनों को रद्द करने, कृषि उपज मण्डी समितियों को बचाने, फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य व अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारित करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूर्णतया लागू करने की मांग की गई.