राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय : राजेन्द्र राठौड़ - news of Churu

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार को चूरू के सादुलपुर पहुंचे. जहां लोगों ने भव्य स्वागत कर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा की पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. वहीं महिलाओं के प्रति अपराध में राजस्थान चौथे पायदान पर है.

चूरू सादुलपुर की खबर,  Greetings of Rajendra Rathore
प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ पहुंचे सादुलपुर

By

Published : Dec 8, 2019, 9:15 PM IST

सादुलपुर (चूरू) .राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को जिले के सादुलपुर पहुंचे. जहां खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवा वाला के नेतृत्व में राजेंद्र राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. महिलाओं के प्रति अपराध में राजस्थान चौथे पायदान पर है. इस प्रकार के हालातों में जनता सकते में है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे सादुलपुर

उन्होंने आरोप लगाते हुए कि गहलोत सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को पंगु बना दिया है और पूर्व में हुए कार्यों का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि पूरे प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत को असफल करार देते हुए कहा कि सप्ताह में 4 दिन वह दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते हैं, इस कारण पूरी सरकार अस्त -व्यस्त नजर आ रही है.

पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महंगी होती न्याय व्यवस्था पर जताई चिंता

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले राठौड़
हैदराबाद दुष्कर्मीयों के एनकाउंटर प्रकरण पर बात को घुमाते हुए राठौड़ स्पष्ट रूप से कुछ कहने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जो जैसा करता है, वैसा भरता है. मेरी जानकारी के अनुसार दुष्कर्मियों ने पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस वाले भी जख्मी हुए हैं.

राठौड़ ने कहा कि ऐसे अपराधियों का यही परिणाम होना था. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था में देरी से न्याय मिलता है, मगर कुदरत ने पहले ही न्याय कर दिया है और पूरे देश की जनता इस एनकाउंटर से संतुष्ट नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details