सुजानगढ़ (चूरू).जिले में पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सुजानगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. चूरू एसपी नारायण टोगस के निर्देशों पर सुजानगढ़ थानाधिकारी किशन सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रामप्रताप गोदारा मय जाप्ता मेगा हाइवे पर गश्त कर रहे थे.
चूरू: बाइक पर जा रहे युवक से एक किलो अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिले में पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सुजानगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार किया है.
बाइक पर जा रहे युवक से एक किलो अफीम बरामद...
पढ़ें:चूरूः सुजानगढ़ में दो पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी, पुलिस जाप्ता तैनात
इसी दौरान बाइक से जा रहे डीडवाना तहसील के दौलतपुरा निवासी शंकरलाल पुत्र कानाराम जाट की तलाशी ली. जिस पर उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई. बरामद अफीम की कीमत बाजार में एक लाख रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई के बाद चूरू एसपी ने सुजानगढ़ पुलिस को बधाई दी. चूरू एसपी नारायण टोगस ने सुजानगढ़ थाने में निकाय चुनावों हेतु कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली.