राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर राजेन्द्र राठौड़ ने घर-घर जाकर बांटे उपलब्धि पत्र

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा बीते एक वर्ष का जनता को लेखा जोखा दे रही है. इसके तहत उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने घर-घर जाकर पीएम मोदी की यह चिट्ठी लोगों तक पहुंचाई है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

churu news, Modi government, Rajendra Rathod
राजेन्द्र राठौड़ ने घर-घर जाकर बांटे उपलब्धि पत्र

By

Published : Jun 13, 2020, 7:34 AM IST

चूरू. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र की मोदी सरकार अपना बीते एक वर्ष का लेखा जोखा, पत्र के जरिए जनता तक पहुंचा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा ने अपने बूथ संपर्क अभियान के तहत राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ विधानसभा क्षेत्र में अभियान के तहत घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और आमजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह पत्र सौंपा, जिसमें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्या का 1 लेखा जोखा है.

राजेन्द्र राठौड़ ने घर-घर जाकर बांटे उपलब्धि पत्र

भाजपा के इस जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला, बसन्त शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के दूसरी पारी के पहले वर्ष की समाप्ति पर जो प्रमुख उपलब्धियां रही और जिसके कारण वैश्विक स्तर पर हिंदुस्तान का मान सम्मान बढ़ा और बरसों से जिन समस्याओं के लिए पूरा देश चिंतित था उन समस्याओं का समाधान हुआ है.

यह भी पढ़ें-7 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार 5 स्टार होटल में कैद : राजेंद्र राठौड़

उन्ही सारी बातों को इस पत्र के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए घर घर के अंदर पीएम मोदी के इस पत्र को पहुंचाया जा रहा है. यह अभियान समूचे राजस्थान और हर शहर में चल रहा है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित कई भाजपा पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. बता दें कि पीएम मोदी के एक वर्ष पूरे हो जाने के बाद भाजपा पीएम के कार्यों की लेखा जोखा लोगों तक पहुंचा रही है और लोगों के इस बारे में बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details