राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा,हादसे में एक की मौत 8 घायल - rajasthan

एनएच 52 चूरू जयपुर रोड पर बुधवार को दो कारो की भिड़ंत में हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई, 8 लोग घायल हो गए.  सभी घायलों को राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस मौके पर पहुंची.

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jun 12, 2019, 1:51 PM IST

चूरू. एनएच 52 चूरू जयपुर रोड पर स्थित डीटीओ कार्यलय के पास बुधवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्वालिस कार रतननगर की ओर से आ रही थी और ऑल्टो कार चूरू की ओर से जा रही थी. तभी डीटीओ ऑफिस के पास दोनों कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई.

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा

वहीं सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया.जहां क्वालिस कार के चालक प्रमोद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की वजह दोंनों कारों का रफ्तार में होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे में घायल सभी लोग रतननगर और सीकर जिले के फतेहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.हादसे की सूचना के बाद मौके पर सदरथाना पुलिस पहुंची. सभी घायलों का राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है. जहां घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details