चूरू. जिला मुख्यालय की पूनिया कॉलोनी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बता दें कि शव कॉलोनी में पशुओं के पानी पीने के लिए बनाए गए पानी के टांके में तैरता हुआ मिला. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चूरू : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पानी के टांके में तैरता मिला शव - hindi news
चूरू की पूनिया कॉलोनी में शुक्रवार सुबह पानी के टांके में युवक का शव तैरता मिला. जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चूरू में पानी में तैरता मिला युवक का शव
यह भी पढ़ेंःBJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच
परिजनों का कहना है कि बिल्लू के पास 27 हजार रुपए नगदी थे, जो अब उसकी जेब में नहीं मिले हैं. बहरहाल, पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को परिवाद दिया है. जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच करेगी.