चूरू.जिले में संपत नेहरा गैंग का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है. यहां बड़े व्यापारियों और उद्योगपतियों को फोन कर उन्हें जेल में बंद संपत नेहरा के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है और गैंग के गुर्गों की ओर से रंगदारी मांगी जा रही है.
संपत नेहरा गैंग का खौफ इस कदर है कि कई व्यापारियों ने तो डर के मारे रंगदारी दे भी दी है. इस सूची में एक दो नहीं बल्कि कई व्यापारी शामिल हैं और रंगदारी की यह रकम लाखों-करोड़ों में है. सादुलपुर के व्यवसायी व खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाले से व्हाट्सएप कॉल पर गैंग के गुर्गे ने संपत नेहरा के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आया और डोकवेवाला को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई. इस सम्बंध में सादुलपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई.
पढ़ें:कोटा में REET 2021 परीक्षा में धांधली करवाने वाली गैंग का खुलासा...15 लाख लेकर दे रहे थे पास करवाने का झांसा...दो गिरफ्तार
जानकारी अनुसार चार से पांच दिन पहले इस मामले में जयपुर पुलिस ने दिल्ली जेल में बंद संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है. शुक्रवार देर शाम को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी सादुलपुर पहुंचे और बंद कमरे में पीड़ित व्यवसायी से मामले की जानकारी ली.
पढ़ें:CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
राठौड़ ने कहा विधानसभा में उठाऊंगा
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रोष जताते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध बढ़ रहे हैं. नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट यह कहने लगी है कि राजस्थान प्रदेश वर्तमान में अपराध की दृष्टि से सिरमौर बन गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सीमा के लगते चूरू जिले में रंगदारी लंबे समय से चली आ रही है. कभी लारेंस, कभी सम्पत नेहरा तो कभी राजू ठेठ इन गैंगस्टरों के नाम पर जिस प्रकार दहशतगर्दी का वातावरण बना है उसमें बहुत से लोगों ने धमकी मिलने पर पैसा दिया है.
राठौड़ ने कहा कि जिला शराब, डीजल की तस्करी का ट्रांजिट रूट बना हुआ है. छोटे बच्चों को अपराध की दुनिया मे उतारने का काम पड़ौसी राज्य हरियाणा के अपराधी कर रहे हैं. सादुलपुर के व्यवसायी व खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाले को धमकी मिलने के मामले को लेकर राठौड़ ने कहा उन्होंने इस सम्बंध में डीजीपी से बात की है. एडिशनल डीजीपी एसओजी से बात की है और जरूरत पड़ने पर सीएम से भी बात करेंगे.