चूरू. सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई की है, जिसके तहत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ हरियाणा निवासी आरोपी तस्कर सतीश जाट को गिरफ्तार किया. बता दें कि जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है. यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी.
जानकारी के अनुसार थानाधिकारी रामनारायण चोयल के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी की. इस दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है. बता दें कि जब्त कंटेनर में 620 पेट्टी अंग्रेजी शराब की भरी थी, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हरियाणा के चरखी दादरी निवासी आरोपी सतीश जाट को गिरफ्तार किया है.