चूरू.जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान गांव लादडिया के बस स्टैंड पर डीएसटी टीम के साथ सयुक्त कारवाई करते हुए बुंटिया गांव निवासी अमित जाट को अवैध देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने भेजने के आदेश दिए हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से सदर थाने में करीब 6 मामले दर्ज है.
दो लाख की अफीम जब्त
बीकानेर आईजी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान कारवाई करते हुए चूरू से राजगढ़ की और जा रही एचआर नंबर की कार से एक किलो अवैध अफीम पकड़ा है. जहां पंजाब निवासी लखवीर सिंह और गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-पायलट गुट के इस विधायक ने कहा, गांधी परिवार के बिना एक दिन में खत्म हो जाएगी कांग्रेस
दूधवाखारा थाना अधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि जब्त अफीम की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए है. कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ दूधवाखारा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा को सौंप दी है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी नशे की यह खेप कहा से लाए और कहा ले जा रहे थे.