राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

चूरू के सादुलपुर में फेसबुक पर एक लड़की की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हमेन्द्र सिंह को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन ठगी, churu news
ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 29, 2020, 7:25 PM IST

सादुलपुर (चूरू).फेसबुक पर लड़की की फेक आईडी बनाकर ऑनलाइन लाखों की ठगी करने के मामले में राजगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. लगभग डेढ महीने पहले ऑनलाइन ठगी के खिलाफ दर्ज मामले में जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने आरोपी हमेन्द्र सिंह को उसके गांव मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नेशनल स्तर के ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है और देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों रूपए की ठगी कर चुका है. उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का काम करेगी और आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ में विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी मामलों में खुलासा होने की संभावना है.

ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-चूरू थाने में 50 साल की महिला ने दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला

जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने एमबीए की शीक्षाग्रहण की है और इसके पिता सेवानिवृत फोरेस्ट अधिकारी हैं. साधन-संपन्न परिवार से हैं. उन्होंने बताया कि दर्ज मामले के बाद पुलिस ने मोबाइल के कॉल डिटेलों को खंगालकर और फर्जी और संदिग्ध बैंक अकाउंटों की जांच करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई है. वहीं टीम में शामिल कांस्टेबल धर्मवीर, राजेन्द्रसिंह, कुलदीप, शीशपाल आदि ने भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है.

ये था मामला

7 जनवरी 2020 को स्थानीय पुलिस में ऑनलाइन ठगी का मामला एक पीड़ित युवक ने दर्ज करवाया था. जिसमें फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पीड़ित से ब्रिटिश महिला बनकर दोस्ती की और भारत आकर करोड़ों रूपए इन्वेस्ट करने की बात कही. माह दिसंबर में फर्जी ब्रिटिश महिला बनकर एयरपोर्ट आने को कहा. जिसके बाद फोन किया और बताया कि वह कस्टम में फंस गई है और दो लाख पॉउन्ड कन्वर्ट करवाने हैं पैंसे भेजो. जिस पर विशवास कर 12 लाख रूपए उसके खाते में डाल दिए गए, लेकिन बाद में और पैसे मांगने पर पीड़ित को शक हो गया और मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-चूरू : सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया उद्घाटन

दर्ज मामले के बाद प्रकरण की जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने शुरू की और संदिग्ध बैंक अकाउंटों को ब्लॉक करवाया और लगभग आठ लाख रूपए की राशि को बचाने का प्रयास किया. इसके बाद बैंक रिकॉर्ड, कॉल डिटेल, लेन-देन आदि की जांच की और आरोपी का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हमेन्द्र सिंह राजपूत को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राष्ट्रीय लेवल पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है और देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों रूपए की ठगी को अंजाम देने वाला गिरोह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details