रतनगढ़ (चूरू). कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है. रतनगढ़ में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार में राशन और सब्जी की कुछ दुकानें ही खोली जा रही हैं. प्रशासन को लगातार बाजारों में भीड़ होने की शिकायतें मिल रही है. जिसके चलते सोमवार को जिला कलक्टर संदेश नायक रतनगढ़ में बाजारों का जायजा लेने पहुंचे.
उन्हें भी बाजारों में बेतरतीब खड़े वाहन और दुकानों के आगे भीड़ दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने लॉकडॉउन का पालन करवाने के लिये सख्ती दिखाई. थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बिना किसी काम के बाजारों में घूम रहे लोगो से पूछताछ कर उनसे घर पर रहने की अपील भी की. इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो, हल्का बल प्रयोग भी किया.