चूरू. जिले में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है. यहां एक आवारा सांड़ ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौैत हो गई. गांव दूधवाखारा के हबीब खान के परिजनों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब हबीब अपने खेत जा रहे थे. रास्ते मे आवारा सांड़ ने हबीब के पेट मे सींग डालकर उन्हें उछालकर पटक दिया और कई बार हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया.
हबीब के पुत्र ने बताया कि हादसे के बाद गम्भीर हालत में वह अपने पिता को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर अस्पताल पहुंची दूधवाखारा थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी ली.
पढ़ें:धौलपुर : पार्वती नदी के एनीकट में नहाने गए दो युवक डूबे...अंधेरे की वजह से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
जिले में आवारा पशुओं के आतंक का यह कोई पहला मामला नही हैं. इससे पहले भी आवारा पशुओं का आतंक यहां देखने को मिल चुका है और दर्जनों हमलों में आवारा पशु लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. इसके साथ ही कई को घायल कर अस्पताल पहुंचा चुके हैं. बावजूद इसके आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में प्रशासन कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है जबकि संचालित गोशालाओं को सरकार की और से अनुदान भी मिल रहा है. आवारा पशुओं ने न सिर्फ आमजन को परेशान कर रखा है बल्कि किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.