चूरू.जिले में दो दिन से कोई नया कोरोना रोगी नहीं मिलने से राहत मिली थी. लेकिन मंगलवार को सुबह ही आई रिपोर्ट में जिले के सरदारशहर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के साथ ही चूरू में अब कोरोना पॉजिटिव संख्या 10 हो गई है, वहीं अब सरदारशहर में 7 और चूरू में 3 कोरोना रोगी हैं.
सरदारशहर में नया कोरोना पॉजिटिव हालांकि राहत की बात यह भी जिले से कुल 86 सैंपल में से एक ही पॉजिटिव आया है, लेकिन चुनौती यह भी है कि अभी जिले के कई कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आने वाली रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव आने पर जिले में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेडिंग पर जाने का खतरा हो सकता है.
पढ़ेंःकोरोना से जंग: आपदा प्रबंधन विभाग आया आगे, स्वास्थ्य विभाग को 99 करोड़ की मदद
86 सैंपल, एक पॉजिटिव
दिल्ली मरकज की तबलीगी जमात से आये 9 लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें चूरू और सरदारशहर में लगातार डोर टू डोर सर्वे कर रही है और संदिग्ध लोगों के सैंपल भी लिये जा रहे है. चूरू से सोमवार को भेजे गये 86 सैंपल में से सरदारशहर और चूरू से 43-43 सैंपल थे. इनमें से चूरू के सभी सैंपल नेगेटिव रहे तो सरदारशहर में एक नया पॉजिटिव आया है.
पढ़ेंः9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील
होम आइसोलेट भी कर रहे है
7 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद से ही चिकित्सा विभाग लगातार डोर टू डोर सर्वे कर रहा है. तो वहीं संदिग्ध लोगों और पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहे लोगों को होम आइसोलेट भी किया जा रहा है. साथ ही चूरू और सरदारशहर में 200 से ज्यादा लोगों को होम आइसोलेट किया जा चुका है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से इन लोगों पर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है.