राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: शनिवार को सात नए मामले आए सामने, 379 हुई संक्रमितों की संख्या - corona in rajasthan

चूरू में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज. पिछले तीन दिनों से पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है. पीडीयू मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में सात लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव. सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल ने बताया कि 379 हुई जिले में संक्रमितों की संख्या.

churu news  corona in churu  corona in india  corona in rajasthan  pandit deendayal upadhyay medical college
379 हुई संक्रमितों की संख्या

By

Published : Jul 12, 2020, 3:56 AM IST

चूरू.पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई शनिवार शाम जांच रिपोर्ट में जिले में सात और नए मामले सामने आए हैं. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया की सुजानगढ़ के दिगंबर जैन मंदिर के पास का एक युवक और सरदारशहर तहसील के पांच संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उधर, चूरू के खंडवा का नोएडा से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की जांच के लिए सैम्पलिंग के कार्य मे भी तेजी लाने के लिए सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःचूरू को अभी बारिश का करना होगा इंतजार

इससे पहले चूरू जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गावंडे भी सभी ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों को एक एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दे चुके हैं. बता दें कि यहां पॉजिटिव आए मरीजों का आईसीएमआर की गाइड के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है तो पॉजिटिव आए मरीजों का इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का सहारा लिया जा रहा है. यहां शनिवार को सात और नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 379 हो गई. वहीं शुक्रवार तक यहां रिकवर होने वालों की संख्या भी 326 थी और जिले में कोरोना टेस्टिंग के लिए 13 हजार 166 लोगों के सैम्पल भी लिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details