चूरू. केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधावर को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने चूरू कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक सद्दाम हुसैन ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार देश के अन्नदाताओं को दबाने की कोशिश कर रही है. जिस अध्यादेश को सरकार किसानों के हित का बता रही है वो किसान विरोधी है. अगर इस बिल से किसी को फायदा होगा तो वो फायदा देश के पूंजीपतियों को होगा, ना कि किसानों को. सरकार के किसान विरोधी इस अध्यादेश के लाने के बाद देश के लोगों में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है और देश का युवा देश के किसानों के साथ खड़ा है. अगर समय रहते इस अध्यादेश में बदलाव नहीं किया जाता है तो, एनएसयूआई की तरफ से किसान हितों को ध्यान में रखते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा.