चूरू. ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोहिया महाविद्यालय के आगे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएच 52 पर जाम लगा दिया. वहीं एनएसयूआई के द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता भी मैदान में कूद पड़े और एनएसयूआई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओ से समझाइश कर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया.
इसके बाद दोनों छात्र संगठन एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष किशनलाल सीवर ने एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर महिला के साथ अभद्रता के आरोप लगाते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और एबीवीपी की मान्यता रद्द करने की मांग की है. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष किशनलाल सीवर ने कहा कि राष्ट्रवाद का नारा देने वालो के संगठन में ऐसे लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बने बैठे है, जिनपर महिलाओ के साथ बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.