चूरू. जिले में पुलिस के ऑनलाइन सेशन के दूसरे सत्र में प्रख्यात कथक नृत्यांगना गार्गी मलकानी ने शनिवार को लॉकडाउन के बीच अपनी पहली प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति को हजारों लोगों ने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर देखा. इस दौरान उन्होंने छोटी छोटी तीन प्रस्तुतियां दी.
उनकी पहली प्रस्तुति शिव स्तुति पर आधारित थी. शिव आराधना पर प्रस्तुति के बाद गार्गी ने कहा कि, ये प्रस्तुति देश की तमाम जनता के लिए है, जिससे वो लोग कोरोना संक्रमण काल में मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहे. दूसरी प्रस्तुति में मलकानी ने विरह नायिका की मनोदशा मयूर की भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत की. उमड़ घुमड़ आई फिर बदरवा... के बोल के साथ दी गई. इस प्रस्तुति में मलकानी ने गर्मी में मानसून का अहसास जगाया. उसके बाद पूरे देश को लॉकडाउन के दौरान एकजुट रहने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए अपनी तीसरी और लाइव सेशन की अंतिम प्रस्तुति 'जो साथ दे सारा इंडिया, मुस्कुराएगा इंडिया' पर दी.