राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: चूरू में कोरोना संक्रमित नहीं मिला नया मामला, 33 जांच रिपोर्ट नेगेटिव

पूरे देश में जहा लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रही हैं. वहीं चूरू से एक अच्छी खबर आ रही है. साथ दिन पहले पॉजिटिव आए मामले क बाद अब तक कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

go corona go,  corona update,  lock down,  गो कोरोना गो,  कोरोना अपडेट,  लॉक डाउन,  करौली न्यूज़,  churu news, sadulseher news, चूरू समाचार, सैदुलसेहर समाचार
चूरू में कोरोना संक्रमित नहीं मिला नया मामला

By

Published : Apr 6, 2020, 9:53 AM IST

चूरू. पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है. चूरू में भी चार दिन पहले एक साथ सात तबलीगी जमाती कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया था. लेकिन फिलहाल जिले के लिए राहत की खबर ये की उसके बाद अब तक कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. शनिवार को जांच के लिए भेजे गए सभी 33 सैंपल की जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह सभी 33 जांच कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की थी.

हालांकि अभी भी रविवार को जिले से भेजे गए 86 सेंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. जिसमें से 43 सैंपल चूरू शहर से और 43 सैंपल सरदारशहर से हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग संक्रमण से प्रभावित इलाकों में लगातार सैंपल ले रहा हैं.

बता दें की कोरोना वायरस से संक्रमित चूरू और सरदारशहर के इलाकों में चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार डोर टू डोर सर्वे कर सैंपल भी लिए जा रहे है. चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन भी कर रही है.

ये पढ़ें-चूरूः रेडक्रॉस सोसायटी ने श्वास के मरीज को दी निःशुल्क ऑक्सीजन मशीन

वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से चूरू व सरदारशहर में डोर टू डोर सर्वे भी किया जाएगा तो वहीं सेंपल भी लिए जाएंगे. अब तक करीब सवा लाख व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है. इसी के बीच आज चूरू से भेजी गई 86 जांच रिपोर्ट में से कुछ जांच रिपोर्ट आ सकती है. इनमें से 43 जांच रिपोर्ट चूरू शहर की है तो 43 जांच रिपोर्ट सरदारशहर की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details