राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जानलेवा हमले के घायल अस्पताल में लड़ रहे मौत की जंग, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर - चूरू में जानलेवा हमला

सरदारशहर के मेगा हाईवे पर युवकों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 3 दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. जिसको लेकर पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

fatal attack in Churu, चूरू न्यूज
जानलेवा हमलावरों की नहीं हुई गिरफ्तारी

By

Published : Feb 11, 2020, 3:42 AM IST

चूरू. जिले के सरदारशहर मेगा हाईवे पर 3 दिन पहले जानलेवा हमले का शिकार हुए युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं नामजद आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. घायल युवकों के परिजनों ने सरदारशहर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं. साथ ही एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

जानलेवा हमलावरों की नहीं हुई गिरफ्तारी

घायल हुए युवक तौफीक का जहां जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं युवक रहमान का चूरू के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल युवक रहमान का कहना है कि रसूखदार आरोपियों ने उनके परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: नशीली दवाओं के तस्कर को भेजा जेल

जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले सरदारशहर मेगा हाईवे पर बारात में जा रहे रहमान और तौफीक, जावेद के साथ आरोपी सदीक, आदिल, अकरम सहित चार अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी सरियों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. आरोपियों के खिलाफ सरदारशहर पुलिस थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details