चूरू. जिले के सरदारशहर मेगा हाईवे पर 3 दिन पहले जानलेवा हमले का शिकार हुए युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं नामजद आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. घायल युवकों के परिजनों ने सरदारशहर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं. साथ ही एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
घायल हुए युवक तौफीक का जहां जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं युवक रहमान का चूरू के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल युवक रहमान का कहना है कि रसूखदार आरोपियों ने उनके परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है.