राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NMMS परीक्षा का परिणाम घोषित, चूरू के 180 विद्यार्थियों को 86 लाख 40 हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति - churu latest news

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम आ गया है. इस परीक्षा के माध्यम से चूरू जिले के 180 छात्रों का चयन हुआ है. इन सभी विद्यार्थियों को 4 साल तक 1-1 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी.

चूरू के विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, NMMS परीक्षा छात्रवृत्ति, NMMS exam information
NMMS परीक्षा में चूरू के 180 छात्रों का चयन

By

Published : Jun 1, 2020, 10:02 AM IST

चूरू. राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (NMMS) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में चयनित चुनिंदा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. चूरू जिले के 180 छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है. चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक हर महीने एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी.

NMMS परीक्षा में चूरू के 180 छात्रों का चयन

एडीईओ सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि जिले में नौ परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसके माध्यम से प्रदेशभर के 5441 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. जिले के 180 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है. इस प्रकार संख्या के हिसाब से चूरू प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा.

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का चयन

NMMS परीक्षा का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की मदद करना है. इसके अलावा पहली शर्त यह थी कि विद्यार्थी परीक्षा देते समय राजकीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना चाहिए. दूसरी शर्त यह थी कि अभिभावक की सालाना आय 1.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

प्रदेशभर में टॉप 10 में रहा चूरू

यह भी पढे़ं-झालावाड़ः खाली कमरों का किराया देने का दबाव बना रहे मकान मालिक...छात्र परेशान

परीक्षा में प्रश्नों का स्तर कक्षा सातवीं और आठवीं के पाठ्यक्रम के अनुसार होता है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में हर एक विषय का प्रश्न पत्र होता है. हर प्रश्न पत्र 90-90 अंक का होता है और प्रश्नों की संख्या भी 90 ही होती है. आमतौर पर यह परीक्षा हर साल नवंबर या दिसंबर माह की शुरुआत में आयोजित की जाती है.

86 लाख 40 हजार की छात्रवृत्ति

परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी. जिले के 180 छात्रों को हर महीने चार साल तक एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. इस हिसाब से जिले में 180 छात्रों को कुल 86 लाख 40 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details