राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Newborn Thrown With Garbage In Churu: नगर परिषद के ऑटो टिपर में कचरे के साथ फेंका नवजात, कचरा बीनने वालों ने पुलिस को दी सूचना

एक मां ने अपने बच्चे को 9 महीने तक पेट में रखा और फिर उसी बच्चे को जन्म देते ही कचरे में फेंक (Newborn Thrown With Garbage In Churu) दिया. चूरू में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. किसी ने नगर परिषद के ऑटो टिपर में नवजात शिशु को फेंक (Newborn infant found in garbage auto in Churu) दिया. सदर थाना पुलिस ने मृत नवजात को लिया कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Newborn Thrown With Garbage In Churu
Newborn Thrown With Garbage In Churu

By

Published : Jan 16, 2022, 3:12 PM IST

चूरू.जिले में ममता और मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कचरे के ढेर में एक दिन का मृत नवजात शिशु मिला है. सूचना पर मौके पर पहुँची सदर थाना पुलिस ने मृत नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

कचरे के साथ नवजात शिशु को ऑटो टिपर में डाला

सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि किसी ने नगर परिषद के ऑटो टिपर में कचरे के साथ नवजात शिशु को डाल दिया (Newborn infant found in garbage auto in Churu) और नगर परिषद के ऑटो टिपर ने कचरे को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गाजसर में खाली कर दिया. रविवार दोपहर को कचरा बीनने वाले लोगों को कचरे के ढेर में मृत नवजात शिशु मिला (Newborn Thrown With Garbage In Churu) तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें - Rape Case in Rajasthan : उदयपुर में रिश्ते शर्मसार तो जयपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज...हैरान करने वाली है कहानी...

CCTV की मदद से आरोपियों की तलाश

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक नवजात शिशु पर जो क्लिप लगी हुई है वह अस्पतालों में प्रसव के समय लगाई जाती है. बरहाल पुलिस अस्पताल का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस नवजात शिशु का पोस्टमार्टम करवाकर मृत शिशु के शव को नगर परिषद को सुपुर्द करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details