चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली. इस बच्ची को कोई पालना घर में छोड़ गया. चिकित्सकों का कहना है, कि यह प्रसव करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है. चिकित्सकों ने इस बच्ची की प्रारंभिक जांच की. जिसमें बच्ची को स्वस्थ पाया गया है.
बता दें, कि प्रदेश में हर साल न जाने कितनी मासूम बच्चों को जन्म देने वाले माता-पिता ही सड़क किनारे और दूसरी जगहों पर लावारिश छोड़ देते हैं. सरकार की ओर से ऐसे बच्चों के लिए पालना घर की शुरुआत की गई थी, जो जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर लगाए गए हैं.