राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः पालना घर में मिली नवजात, 3 घंटे पहले ही हुआ था जन्म - Churu Government DB Hospital

चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को एक नवजात मिली. जिसकी चिकित्सकों ने जांच कर बताया, कि बच्ची का जन्म करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है.

चूरू मातृ शिशु केंद्र , Churu news
पालना घर में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Dec 30, 2019, 2:27 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली. इस बच्ची को कोई पालना घर में छोड़ गया. चिकित्सकों का कहना है, कि यह प्रसव करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है. चिकित्सकों ने इस बच्ची की प्रारंभिक जांच की. जिसमें बच्ची को स्वस्थ पाया गया है.

पालना घर में मिली 3 घंटे पहले जन्मी नवजात

बता दें, कि प्रदेश में हर साल न जाने कितनी मासूम बच्चों को जन्म देने वाले माता-पिता ही सड़क किनारे और दूसरी जगहों पर लावारिश छोड़ देते हैं. सरकार की ओर से ऐसे बच्चों के लिए पालना घर की शुरुआत की गई थी, जो जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर लगाए गए हैं.

पढ़ेंः चूरू: 358 सफाईकर्मियों का कंबल देकर सम्मान

चूरू में यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी पालना गृह में साल 2017 में एक लड़के को और साल 2018 में एक लड़की को छोड़ा गया था. अस्पताल प्रबंधन का कहना है, कि यह प्रसव अस्पताल के बाहर ही हुआ है. बच्ची को एक कंबल में और कुछ कपड़ों में लपेटकर पालना गृह में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details