चूरू.जिले की जिला अस्पताल में नवजात मिलने का मामला सामने आया है. जहां जन्म के चंद घंटों बाद ही एक मां ने अपने मासूम को अपने से दूर कर दिया और उसे जिला अस्पताल के पालना गृह में छोड़ दिया. पालना गृह की घंटी बजने के साथ ही पालना गृह पहुंचे अस्पताल स्टाफ ने नवजात की सार संभाल की और उसे अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया.
जहां उसका उपचार जारी है और नवजात शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है. जिला अस्पताल के पालना गृह में मिले नवजात मामले में एक बात अच्छी देखने को मिली कि नवजात को मां ने अपने से अलग तो किया लेकिन उसे ऐसी जगह नहीं छोड़ा जहां से उसे नुकसान पहुंचे. वरना अब तक नवजातों को झाड़ियों और नालियों में फेकने के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसे में नवजात को श्वानों की ओर से नोच भी दिए जाने की खबर भी सामने आती है.