चूरू. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. लोहिया महाविद्यालय में हुए जिला स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नव पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया.
पढ़ें:स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 फिर विवादों में, विवादित प्रश्नों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
समारोह को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र दुनिया की सबसे बेहतरीन शासन प्रणाली है. जरूरत इस बात की है कि हर मतदाता अपने वोट की महत्ता को पहचाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अपना योगदान दें. समारोह में नव पंजीकृत मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैज लगाकर सम्मानित किया और निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल के अधिकारियों को सम्मानित किया.
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने इस मौके पर कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जरूरत इस बात की है कि हम सभी अपने मत का महत्व समझें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. उन्होंने कहा कि राजतंत्र चाहे कितना भी बेहतर हो, लोकतंत्र के आगे शून्य है. भारत में सत्ता का स्त्रोत हम भारत के लोग हैं तथा लोकतंत्र की ताकत मत में ही निहित है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बाड़मेर कलेक्टर सम्मानित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बाड़मेर जिला कलेक्टर मीणा सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाड़मेर जिला कलेक्टर मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया. मीणा को पंचायतीराज चुनाव के दौरान टीम मैनेजमेंट एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.