राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 2 और कोरोना पॉजिटिव आए सामने, प्रशासन सतर्क - चूरू में कोरोना के नए मामले

चूरू के रतनगढ़ में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद रतनगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की अब तक कुल संख्या 3 हो गई है.

चूरू में कोरोना के नए मामले, cases of Corona came in Churu
कोरोना पॉजिटिव आए सामने

By

Published : May 17, 2020, 11:56 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र में रविवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद तुरंत प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों व्यक्तियों को चूरू पहुंचाया गया.

कोरोना पॉजिटिव आए सामने

जानकारी के अनुसार राजलदेसर कस्बे के वार्ड 2 निवासी दम्पति कोलकाता से रतनगढ़ आए थे, 15 मई को दोनों पति-पत्नी का सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें राजलदेसर के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया था. जिसमें पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

पढ़ेंःनिजी हॉस्पिटल का भुगतान बाकी, कैसे कोविड-19 में बनेंगे सक्रिय? सरकार जारी करें गाइडलाइन: राजेंद्र राठौड़

वहीं दूसरी ओर रतनगढ़ के वार्ड 35 निवासी 30 वर्षीय युवक 4 मई को मुंबई से रतनगढ़ पहुंचा था. युवक का कहना है कि वह मुंबई से बाइक पर सवार होकर सीकर तक अपने साथी के साथ आया था. सीकर से फतेहपुर होते हुए युवक अकेला किसी तरह बीरमसर पहुंचा, जहां पर नेशनल हाईवे 11 से पड़ोसी युवक जितेंद्र ने उसको अपनी बाइक पर बैठाकर रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया.

कोरोना पॉजिटिव को भेजा चूरू

जहां पर स्क्रीनिंग के बाद युवक को घर भेज दिया गया. 14 मई को युवक की जांच कर सैंपल चूरु भेजे गए. ऐसे में रविवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय एसडीएम, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पॉजिटिव युवक को एम्बुलेंस के द्वारा चूरु पहुंचाया गया.

उक्त युवक के एक पड़ोसी और दो बच्चों सहित परिवार के 13 सदस्यों सहित 14 जनों को रतनगढ़ के कोविड-19 वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं पुलिस ने एहतियातन के तौर पर पूरे वार्ड को सील कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. गौरतलब है कि रतनगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की अब तक कुल संख्या 3 हो गई है.

पढ़ेंःडायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

डॉक्टर राजेंद्र कोचर ने बताया कि दोनों पॉजिटिव व्यक्ति को चूरू भेज दिया गया है. वहीं एक पड़ोसी और दो बच्चों सहित परिवार के 13 सदस्यों सहित 14 जनों को रतनगढ़ के कोविड-19 वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details