राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: एनसीसी कैडेट्स स्वेच्छा से लड़ रहे कोरोना से जंग - corona virus news

देश में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, चूरू में कोविड 19 से लड़ने के लिए एनसीसी के ऐसे कैडेट्स आगे आए हैं. जो बिना किसी प्रशासनिक या सरकार के दबाव के बिना अपनी स्वेच्छा से इस जंग में लगे हुए हैं.

churu news,राजस्थान की खबर
एनसीसी कैडेट्स लड़ रहे कोरोना से जंग

By

Published : Apr 27, 2020, 5:11 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड 19) को रोकने के लिए डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है. आज हम बात कर रहे है एनसीसी के ऐसे कैडेट्स की जो बगैर किसी प्रशासनिक या सरकार के दवाब के सिर्फ एक कॉल पर स्वेच्छा से कोविड 19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में पूरी शिद्दत के साथ डटे हुए है.

चूरू की दो राज बटालियन के कैडेट्स 16 अप्रैल से विभिन्न बैंकों के बाहर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ-साथ उनके हाथ धुलवाने और उन्हें हाइजीन प्रोटोकॉल के बारे में समझा रहे हैं. एनसीसी कैडेट्स को जिला प्रशासन और एनसीसी अधिकारियों ने इस काम के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी है.

एनसीसी कैडेट्स लड़ रहे कोरोना से जंग

16 अप्रैल से दे रहे हैं सेवाएं-

ये एनसीसी कैडेट 16 अप्रैल से बिना अवकाश के निरंतर चूरू के अलग-अलग बैंक और एटीएम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले कैडेट्स बैंकों में आने वाले ग्राहकों को ना केवल निर्धारित घेरे में खड़ा करते है, बल्कि उन्हें बैंकिंग प्रक्रिया के साथ पूरे समय कोरोना वायरस के संबंध में जारी की गयी एडवाइजरी और प्रोटोकॉल के बारे में भी समझा रहे है. साथ ही बैंक में आने वाले ग्राहकों के हाथ धुलवाने का काम भी कर रहे हैं.

पढ़ें-चूरू: तारानगर विधायक ने रवाना किए 1549 राहत सामग्री किट

कैडेट्स को दिए गए हैं सुरक्षा उपकरण-

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कैडेट्स को एनसीसी मुख्यालय की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर जैसे सुरक्षा उपकरण भी दिए गए हैं. इस तरह की व्यवस्थाओं में सहयोग करने से पुलिसकर्मियों और बैंक कर्मियों को काफी राहत मिल रही है.

11 कैडेट्स दे रहे हैं सेवाएं-

चूरू जिला प्रशासन की ओर से एनसीसी कैडेट्स की डिमांड पर 11 कैडेट्स सेवाएं दें रहे हैं. द्वितीय राज बटालियन के लेफ्टिनेंट हेमंत मंगल के नेतृत्व में सरजीत राठौड़, आनंद राठौड़, अभिषेक नेहरा, पंकज सैनी, रविंद्र गोदारा, रजनीश गोदारा, आंनद गोदारा, रामजस, शक्ति सिंह राठौड़, गणेश पारीक और विजयपाल विभिन्न बैंकों में सेवाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details