चूरू. कस्टोडियन डेथ मामले की सीबीआई से जांच करवाने की अखिल भारतीय नायक महासभा ने मांग की है और पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की जिला कलेक्टर से मांग भी की है.
नायक महासभा ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक ने कहा कि अगर 27 अगस्त तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 28 अगस्त से जिले भर में होगा उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन.
जिले के सरदारशहर थाने में चोरी के आरोपी की हिरासत मौत मामले में अखिल भारतीय नायक महासभा ने सीबीआई जांच की मांग की है. इसके अलावा महासभा ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को दिए मांग पत्र में पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है.
पढ़ें:जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है
नायक महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वह 28 तारीख से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे और जिले में उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें सरदारशहर पुलिस थाने में हिरासत के दौरान गांव सोनपालसर निवासी युवक की मौत हो गई थी. मृतक युवक की भाभी की ओर से सरदारशहर थानाधिकारी सहित छः-सात पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद तत्कालीन थानाधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था और पूरे थाने को लाइन हाजिर किया गया था. गाज तत्कालीन चूरू एसपी व सरदारशहर सीओ पर भी गिरी थी जिन्हें एपीओ किया गया था.