राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः जहरीला कीड़ा काटने से नौसेना में कार्यरत सैनिक की मौत, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - navy soldier of sadulpur

नौसेना में कार्यरत सादुलपुर के सैनिक की जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई थी. जिनका शव बुधवार को सुबह उनके पैतृक गांव धोलियां पहुंचा. जहां सैनिक का उनके गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

navy soldier died in sadulpur, सादुलपुर में नौसेना के जवान की मौत
जहरीला कीड़ा काटने से नौसैनीक की मौत

By

Published : Jul 1, 2020, 3:23 PM IST

सादुलपुर (चूरू). तहसील के धोलियां गांव के नौसेना में कार्यरत सैनिक की जहरीला कीड़ा काटने से मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सैनिक का पार्थिक शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव धोलियां में देशभक्ति गीत बजाते हुए लाया गया.

जहरीला कीड़ा काटने से नौसैनीक की मौत

सैनिक का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिवार के लोग बिलख पड़े. जिसके बाद सैनिक सम्मान के साथ सैनिक का उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सैनिक की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए. थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह ने बताया कि सैनिक की मौत किसी जहरीले कीड़े के काटने से होना बताया जा रहा है.

पढ़ेंः प्रेम-प्रसंग के कारण घर में घुसकर युवक के परिजनों से मारपीट, मामला दर्ज

वहीं सैनिक के छोटे भाई सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उसका बड़ा भाई रविंद्र सिंह (28) पुत्र कप्तान सिंह राठौड़ नेवी में आईएनएस सरदार पटेल पोरबंदर (गुजरात) पर तैनात था. जिसे 24 जून को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. रविंद्र सिंह जुलाई 2011 में नौ सेना में भर्ती हुआ था. सैनिक का एक साढ़े तीन साल का पुत्र भी है.

पढ़ेंःहैवानियत की हद पार: भरतपुर में नाबालिग के साथ 3 दिनों तक होता रहा सामूहिक दुष्कर्म

बता दें कि सैनिक रविंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में सांसद राहुल कस्वा, पूर्व विधायक मनोज न्यागली, तारानगर के भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़, कांग्रेस नेता सतीश गागड़वास, डीएसपी रामप्रताप बिशनोई, थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details