राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः NGT की हुई बैठक, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश - Churu National Green Tribunal

चूरू में बुधवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर निकाय अधिकारियों को ठोस कचरा और प्लास्टिक प्रबंधन पर फोकस रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत जगह कूड़ा डालता है तो उसे नोटिस भेजें.

NGT की बैठक, National Green Tribunal Meeting
NGT की बैठक

By

Published : Mar 12, 2020, 2:14 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. जिला कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के नगर निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में ठोस कचरा और प्लास्टिक प्रबंधन पर फोकस रहा.

NGT की बैठक

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी का मुख्य फोकस कूड़ा सेग्रिगेशन करना और कूड़ा जनरेशन रोकने पर है. इस दौरान उन्होंने शहर में साफ-सफाई के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान के तहत काम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही निकाय अधिकारियों को सुबह में मॉनिटरिंग करने और पॉलीथिन पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-झुंझुनू प्रशासन ने कहा कोरोना से ना डरे, सभी सेंपल के रिपोर्ट नेगेटिव

जिला कलेक्टर ने नगर निकाय कमिश्नर को हिदायत दी कि हर हाल में प्रतिबंधित पॉलिथीन को पूरी तरह बंद करें. बैठक को संबोधित करते हुए नायक ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर काम करें और लोगों में एक सिविक सेंस भी डवलप करें. उन्होने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाए.

गलत जगह कूड़ा डाला तो मिलेगा नोटिस

बैठक में अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के आदेश के साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर कोई फैक्ट्री या कारखाने वाला शहर की सफाई व्यवस्था को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ कारवाई करे. साथ ही उन्होंने कहा कि गलत स्थान पर कचरा डालने पर उस व्यक्ति को नोटिस भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details