चूरू. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. जिला कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के नगर निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में ठोस कचरा और प्लास्टिक प्रबंधन पर फोकस रहा.
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी का मुख्य फोकस कूड़ा सेग्रिगेशन करना और कूड़ा जनरेशन रोकने पर है. इस दौरान उन्होंने शहर में साफ-सफाई के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान के तहत काम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही निकाय अधिकारियों को सुबह में मॉनिटरिंग करने और पॉलीथिन पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-झुंझुनू प्रशासन ने कहा कोरोना से ना डरे, सभी सेंपल के रिपोर्ट नेगेटिव