राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 20 केंद्रों पर सरसों और चने की खरीद आज से शुरू - Purchase of mustard and gram

चूरू जिले में आज मर्थन मूल्य पर सरसों और चना खरीदा जाएगा. जिसके लिए जिले में सहकारिता विभाग ने 20 खरीद केंद्र बनाए है. जिनमें सरसों का समर्थन मूल्य 4445 रुपये प्रति क्विंटल और वहीं चना का समर्थन मूल्य 4875 रुपये प्रति क्विंटल है.

चूरू न्यूज़,  सरसों और चना की खरीद,  मर्थन मूल्य पर खरीद,  सहकारिता विभाग के 20 खरीद केंद्र,  Purchase of mustard and gram,  20 Purchase Centers of Cooperative Department
सरसों और चना की खरीद शुरू

By

Published : May 1, 2020, 3:36 PM IST

चूरू.चूरू जिले में शुक्रवार से किसान समर्थन मूल्य पर सरसों और चना बेच सकेंगे. जिले में सहकारिता विभाग के 20 खरीद केंद्रों पर किसानों से चना और सरसों की खरीद की जाएगी. जहां एक किसान 40 क्विंटल तक समर्थन मूल्य पर सरसों और चना बेच सकेगा. बता दें कि लॉकडाउन के चलते समर्थन मूल्य पर इन्हें बेचने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब 1 मई से फिर से शुरू किया जा रहा है. जिले में सरसों का समर्थन मूल्य 4445 रुपये प्रति क्विंटल और वहीं चना का समर्थन मूल्य 4875 रुपये प्रति क्विंटल है.

जिले के खरीद केंद्र

जिले में बीज खरीद केंद्रों सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, गुलपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति गुलपुरा-सिद्धमुख, क्रय विक्रय सहकारी समिति चूरू, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर, क्रय विक्रय सहकारी समिति सरदारशहर, सवाई बड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति, भोजूसर उपाधियान ग्राम सेवा सहकारी समिति, रतनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, लोहा ग्राम सेवा सहकारी समिति, दाउदसर ग्राम सेवा सहकारी समिति, सुजानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति,मूंदड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति, सेडू ग्राम सेवा सहकारी समिति, भानीपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति, मालकसर ग्राम सेवा सहकारी समिति, बंधनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति, लाछड़सर ग्राम सेवा सहकारी समिति, धीरवास ग्राम सेवा सहकारी समिति और भालेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खरीद की जाएगी.

ये पढ़ें-राजस्थान : बच्चों को ताले में रखकर ड्यूटी पर रहते हैं कोरोना योद्धा

गाइडलाइन का करना होगा पालन

सरसों और चना बेचने आने वाले किसानों, खरीद केंद्रों पर मौजूद कार्मिकों और अन्य लोगों को कोरोना वायरस के चलते जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसी के साथ सोशल डिस्टन्सिंग का खास ख्याल रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details