राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सादुलपुर में घर के बाहर सो रहे युवक की हत्या - Crime News Churu

चूरू के रेजड़ी गांव में बीती रात घर के बाहर सो रहे, एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक के सिर में वार के निशान हैं. बताया जा रहा है की गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश के चलते उसने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Crime News Churu, अपराध न्यूज चूरू
चूरू में युवक की हत्या

By

Published : Aug 14, 2020, 3:43 PM IST

सादुलपुर (चूरू).सिदमुख थाना क्षेत्र के रेजड़ी गांव में बीती रात घर के बाहर सो रहे, एक युवक की एक व्यक्ति ने सर में लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सिदमुख थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवाया गया.

घटना के बाद एसपी भरत राज सिदमुख थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने भी घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया है. थानाधिकारी ने बताया कि रेजड़ी गांव का लीलू राम रात को अपने घर के बाहर सो रहा था. उसी समय गांव का ही रहने वाला रतिनाथ लोहे के सरिए या अन्य किसी हथियार में वार कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, और टीमें गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

पहले भी दे चुका है, जान से मारने की धमकी

रेजड़ी गांव में लीलूराम की हुई हत्या के बाद परिवार के लोगों ने बताया कि, रतिनाथ युवक से रंजिश रखता था. पहले भी उसने लीलूराम को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही वह गांव के लोगों को भी लीलूराम को जान से मारने के लिए कहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details