चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव लादडिया और करणपुरा के बीच सड़क पर रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सड़क पर खून से लतपत मिले युवक के शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान होने पर पुलिस इसे हत्या की आशंका मान रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान चूरू के वार्ड 47 के इन्द्रचंद मेघवाल के रूप में हुई है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. साथ ही युवक की हत्या का मामला सामने आने के बाद सदर थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया.