चूरू. नगर परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को राजनीतिक सरगर्मियां पूरे परवान पर रही. कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ के कारण चुनावी रंग साफ तौर पर देखने को मिला. भाजपा के 58 प्रत्याशी और दो समर्थित प्रत्याशी एक साथ रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशियों के साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे प्रत्याशी
भाजपा के प्रत्याशी उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में उनके आवास से एक रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. रैली के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इससे पहले राठौड़ ने अपने आवास पर सभी प्रत्याशियों के समर्थन में मौजूद समर्थकों को संबोधित भी किया.
डीजे पर थिरकते हुए पहुंचे समर्थक राठौड़ के आवास पर