चूरू.ढाणी मौजी गांव में गैंगवार मामले में चूरू सांसद राहुल कस्वां का बयान आया है. उन्होंने तहसील मुख्यालय पर एसओजी का स्थायी कार्यलय खोले जाने की मांग करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. अपराधियो में कानून का कोई खौफ नहीं है.
चूरू गैंगवार मामले पर सांसद का बयान चूरू सांसद राहुल कस्वां ने हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की वारदात पर बयान देते हुए कहा कि जिला हरियाणा बॉर्डर होने से सटा होने के कारण क्षेत्र में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध तथा शराब तस्करी की रोकथाम के लिए तहसील मुख्यालय पर एसओजी कार्यालय खोलने एवं पुलिस की कार्य प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता की बात कही है.
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के गांव और आने वाली भावी पीढ़ियों पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है तथा गत 2 वर्षों में तहसील क्षेत्र में 6 हत्याकांड हो गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में लोगों में पुलिस और प्रसाशन के खिलाफ रोष व्याप्त है. उन्होंने बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए तहसील मुख्यालय पर एसओजी कार्यालय खोलने की भी आवश्यकता की बात दोहराई.
पढ़ें-चूरू में गैंगवार: बीजेपी नेताओं ने कहा- राजस्थान में कानून का नहीं खनन, बजरी, शराब और भू माफिया का राज है
सांसद कस्वां ने कहा कि आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं तथा पुलिस को भी पता है. ऐसे अपराधों के कारण 2 निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो गई, जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, ना ही अपराधों पर अंकुश लग पा रहा है. सांसद ने कहा कि लगातार मांग उठाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है.