चूरू. सांसद राहुल कस्वा ने कोरोना काल में संसाधनों की कमी से जूझ रहे चिकित्सा महकमे को सांसद कोष से 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की है. सांसद कस्वा ने बताया कि जिले की प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 मशीन दी जाएगी. सोमवार को जिला अस्पताल को 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई.
सांसद राहुल कस्वा ने भेंट की 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 1498 नए मामले, 68 मरीजों की मौत
वहीं, जिला अस्पताल पहुंचे सांसद राहुल कस्वा ने कोविड-19 आपातकालीन वार्ड का भी निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल अधीक्षक और कोविड-19 आपातकालीन प्रभारी डॉक्टर जेपी चौधरी से जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ने सांसद से बच्चों की सीआरपी और सीबीसी जांच के लिए अस्पताल के लिए मशीन की मांग की. इस पर सांसद ने मशीन के लिए बजट देने का आश्वासन दिया.
बता दें कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी की ओर से जिस माइक्रो सेमी सीआरपी मशीन की मांग की गई है, वह जिले के किसी भी अस्पताल में नहीं है. अगर सांसद की ओर से जल्द मशीन के लिए बजट दिया जाता है तो कोरोना की संभावित तीसरी लहर में प्रभावित होने वाले बच्चों की जांच के लिए मशीन काफी मददगार साबित होगी.