चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर चूरू के लोग, जो विदेशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और रोजगार के लिए विदेश गए हुए थे और वे सभी कोविड-19 के संक्रमण के चलते विभिन्न देशों में फंस गए है, उन्हें वापस देश बुलाने की मांग की है. इसके लिए कस्वां ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों की एक सूची भी भेजी है.
सांसद राहुल कस्वां ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?
वहीं सांसद कस्वां देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों को वापस उनके घर लाने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, चेन्नई और मुम्बई सहित कई बड़े शहरों से चूरू के लिए सीधी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग भी की थी.
वंदे भारत कार्यक्रम का दे लाभ
सांसद राहुल कस्वां ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को सुविधा देने के लिए वंदे भारत कार्यक्रम के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं, वे अवश्य प्रशंसनीय है. चूरू के नागरिक भी संकट की घड़ी में कई देशों फंसे हुए हैं. उनको वहां काफी दिक्कत हो रही है, वे अब स्वदेश लौटना चाहते हैं. इसलिए इन्हें भी इस वंदे भारत कार्यक्रम के तहत शामिल किया जाए और स्वदेश लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री के एलान को पूनिया ने बताया क्रांतिकारी कदम, कहा- MSME सेक्टर को दिया बड़ा आकार
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से वंदे भारत कार्यक्रम के तहत विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है. इसी के तहत चूरू के प्रवासियों को भी गृह क्षेत्र लाने की मांग की गई है.