चूरू. रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी मां ने चंद रुपयों की खातिर अपनी ही बेटी की अस्मत का दलालों से सांठगांठ कर सौदा कर दिया. उसे एक बार नहीं बल्कि कई बार बेच दिया गया. बहरहाल 20 वर्षीय पीड़िता की रिपोर्ट पर मां सहित 6 नामजद और अन्य के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट में बताया कि उसके माता-पिता का झगड़ा होने के बाद उसकी मां उसे और उसकी दो बहनों को लेकर बिहार से जयपुर में किराए के मकान में रहने लगी. वहां पर साल 2019 में उसकी मां व हेमंत शर्मा निवासी मदरामपुरा जयपुर ने भगवान सहाय शर्मा निवासी चाकसू से बातचीत कर रुपए लेकर उसकी शादी चाकसू के रहने वाले योगराज शर्मा के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ कर दी. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि योगराज ने उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा. वह उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था.
पढ़ें: जयपुर:कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
आरोपी मां ने योगराज से और पैसों की मांग की. जब योगराज ने पैसे देने से मना कर दिया, तो मां पीड़िता को वहां से अपने साथ ले आई. पीड़िता ने मां को अपने साथ हुए बलात्कार के बारे में बताया, तो मां ने उसे डरा धमका कर चुप करवा दिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी मां व छोटू लाल उर्फ अमरचंद नायक निवासी डूंगरगढ़ जो उसकी मां का दोस्त है ने उसे व उसकी बहनों को जयपुर से लेकर बीकानेर आकर रहने लगा.
पढ़ें:एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर युवक से एक लाख रुपए की लूट
पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान छोटू लाल नायक व उसकी मां ने वासुदेव शर्मा निवासी धिरासर चूरू से रुपए लेकर उसकी शादी 19 अप्रैल 2021 को वासुदेव के साथ करवा कर उसे धिरासर भेज दिया. यहां वासुदेव ने उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद मां व छोटूलाल नायक ने वासुदेव और उसके घर वालों को फोन कर और पैसे देने की मांग की. जब उनकी रुपए की मांग पूरी नहीं हुई, तो 12 अक्टूबर को चूरू कोर्ट में कुछ कागज तैयार कर मेरे साइन करवाए व फिर से मुझे मेरी मां अपने साथ ले जाकर अन्य किसी व्यक्ति को रुपए में बेचना चाहती है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 370, 376, 114, 120 बी में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.