रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र में मां की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. एक मां ने अपने नवजात को जन्म देने के महज 6 घंटे बाद ही उसे कड़ाके की सर्दी में रात के अंधेरे में पेड़ के नीचे छोड़ दिया. महिला नवजात को राजकीय अस्पताल में पीपल गट्टे पर लावारिस अवस्था में छोड़कर चली गई.
वहीं नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद पीएमओ राजेन्द्र गौड़, शिशुरोग विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नवजात के स्वास्थ्य की जांच की. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.