चूरू.शहर के एक होटल में सोमवार रात को शादी की पार्टी के दौरान दूषित खाना खाने से एक दर्जन से ज्यादा लोग फ़ूड पोइजिंग के शिकार हो गए. बीमार लोगों को राजकीय डीबी अस्पताल और एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
चूरू में एक ही परिवार के दर्जन से ज्यादा लोग फ़ूड पोइजिंग के शिकार बता दें कि सोमवार रात को शहर के एक होटल में शादी की पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने वहां का खाना खाया था. घर जाने के कुछ ही देर बाद एक-एक कर सबको उल्टी और दस्त होने लगी. इस पर परिवार के लोगों ने रात 12 बजे के बाद फूड पोइजिंग के शिकार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां अभी सब की हालात सामान्य है.
पढ़ेंः कोटा: प्रशासन की अनदेखी से इस बार फिर बिकी पीओपी से बनी गणेश प्रतिमा
बता दें कि बीमार लोगों में से दो बच्चों, तीन युवकों और एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सकों की मानें तो अभी सब की हालत सामान्य है और कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है.
पढ़ेंः कोटा: ग्रामीण पुलिस चला रही "अपना मोबाइल अपने हाथ साइबर सेल के साथ" अभियान, अब तक ढूंढे 454 मोबाइल
फ़ूड पोइजिंग का शिकार हुए लोगों में से 2 बच्चे जहां शिशु वार्ड में भर्ती है, वही तीन युवक और एक महिला भी अभी अस्पताल में भर्ती है. जिनका चिकित्सक इलाज कर रहे है. डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि किस प्रकार का फूड पोइज़निंग हुआ है इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.