चूरू.जिले में पिछले कई समय सेउत्पाती बंदरों ने आम जनता को परेशान (Monkey Terror In Churu) किया हुआ है. ऐसे बंदरों को काबू करने के लिए चूरू नगर परिषद ने मथुरा से बंदरो को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बुलाई है. टीम ने एक बंदर को काबू में कर लिया है.
कई लोग हो चुके हैं जख्मी
सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर में बंदरों के आतंक की लगातार शिकायतें आ रही थी. उत्पाती बंदर शहर में दर्जनों लोगों को जख्मी (Monkey Attack In Churu) कर चुके हैं और शहर के कई इलाकों में अपना आतंक मचा रखा था. जिनसे परेशान लोग बार-बार इन बंदरों की शिकायत कर रहे थे. उसी को देखते हुए मथुरा से एक तीन सदस्यीय विशेष टीम (Special Monkey Control Team) को इन बंदरों को पकड़ने के लिए बुलाया गया था. टीम ने एक उत्पाती बंदर को काबू में कर लिया है और अन्य बंदरों की शहर में तलाश जारी है.