चूरू.जिले में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू शहर और सरदारशहर में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान खाकी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. यहां कर्फ्यू के तीसरे दिन जमीन पर निगरानी के साथ ही अब आसमान से भी शहर की निगरानी रखी जा रही है. चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार को उड़ाए गए ड्रोन से खास तौर पर उस इलाके की निगरानी की गई, जहां से जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
जिला मुख्यालय पर शहर के मुख्य चौराहों (जैसे-पंखा सर्किल, गढ़ चौराहा और मुमताज अस्पताल) से ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि चूरू को तीन ड्रोन कैमरे मिले हैं. पुलिस को मिला ये ड्रॉन कैमरा 500 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ सकता है और एक उड़ान में करीब 20 मिनट तक ये चक्कर लगा सकता है.