राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3rd day Curfew: चूरू में अब आसमान से भी शहर पर पैनी नजर, Drone से निगरानी - ड्रोन से निगरानी

चूरू में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर और सरदारशहर में कर्फ्यू के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. शनिवार को मरकज मस्जिद सहित पूरे शहर की ड्रोन से निगरानी की गई.

चूरू न्यूज़, Monitoring from sky
चूरू में ड्रोन से की जा रही निगरानी

By

Published : Apr 4, 2020, 2:27 PM IST

चूरू.जिले में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू शहर और सरदारशहर में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान खाकी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. यहां कर्फ्यू के तीसरे दिन जमीन पर निगरानी के साथ ही अब आसमान से भी शहर की निगरानी रखी जा रही है. चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार को उड़ाए गए ड्रोन से खास तौर पर उस इलाके की निगरानी की गई, जहां से जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

चूरू में अब आसमान से भी हो रही निगरानी

जिला मुख्यालय पर शहर के मुख्य चौराहों (जैसे-पंखा सर्किल, गढ़ चौराहा और मुमताज अस्पताल) से ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि चूरू को तीन ड्रोन कैमरे मिले हैं. पुलिस को मिला ये ड्रॉन कैमरा 500 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ सकता है और एक उड़ान में करीब 20 मिनट तक ये चक्कर लगा सकता है.

पढ़ें:धौलपुर की राठौर कॉलोनी में कर्फ्यू, तबलीगी जमात से लौटे 12 लोगों को खोज रही पुलिस

बता दें कि चूरू में तीन और सरदारशहर में 4 कोरोना पॉजिटिव एक साथ पाए गए थे. इसके बाद शनिवार सुबह दो जमात से जुड़े लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details