चूरू. शहर के निकटवर्ती एक गांव की 30 वर्षीय विवाहिता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और चार साल तक देहशोषण किए जाने को लेकर महिला थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है.
दर्ज मामले के अनुसार महिला के पति का करीब 5 साल पहले निधन हो गया था. उसके घर पर गांव के ही एक शख्स का आना-जाना था. आरोपी ने उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तो महिला ने अपने परिवार का हवाला देकर मना कर दिया लेकिन बावजूद इसके आरोपी का 4 वर्ष से उसके घर पर आना जाना रहा. आरोपी ने इस दौरान महिला के साथ जबरन संबंध भी बनाए.