रतनगढ़ (चूरू). पंचायत चुनाव 2020 के तहत गुरुवार को रतनगढ पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान 19 ब्लॉक सदस्यों ने प्रधान पद के लिए मतदान किया. जिसमें कांग्रेस पार्टी की मोहिनी देवी 7 मतों से निर्वाचित हुई.
रतनगढ़ पंचायत समिति में कांंग्रेस की प्रधान कांग्रेस की मोहिनी देवी को 13 और भाजपा की सुमन कंवर को 6 मत प्राप्त हुए. जबकि 19 ब्लॉक सदस्यों में 10 कांग्रेस और 8 भाजपा, एक निर्दलीय विजय हुए थे. भाजपा के दो वोट क्रॉस होने से भाजपा में अंतर्कलह भी खुल कर सामने आगई. वहीं दो दिन से चली बाड़ाबंदी के बाद शीर्ष नेता गुरुवार की सुबह भाजपा व कांग्रेस के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को मतदान के लिए पंचायत समिति लेकर पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रधान पद के लिए मतदान किया.
यह भी पढ़ें.पंचायत चुनावः कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप, पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए दीपचंद राहड़
इस दौरान विजय प्रत्याशी मोहिनी देवी को निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपा. जीत की सूचना के बाद पंचायत समिति के बाहर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा. वहीं तहसीलदार धीरज झाझड़िया, थाना प्रभारी महेंद्र चावला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कुल 19 मतों मेंसे कांग्रेस की मोहिनी देवी को 13 व भाजपा की सुमन कंवर को 6 मत प्रप्त हुए. जिस पर मोहिनी देवी को 7 मतों से निर्वाचित किया गया है.