राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मॉडलिंग छोड़ बिना कोचिंग के IAS बनी ऐश्वर्या, UPSC में हासिल की 93वीं रैंक

चूरू की ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग के महज 10 महीने घर में तैयारी कर UPSC 2019 में 93वीं रैंक हासिल की है. ऐश्वर्या को लोग मॉडल के तौर पर जानते हैं. लेकिन अब वह एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर नजर आएंगी.

Aishwarya Sheoran became IAS, Aishwarya Sheoran got 93rd rank
IAS बनी ऐश्वर्या श्योराण

By

Published : Aug 6, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:16 PM IST

चूरू.जिले के राजगढ़ तहसील के गांव चुबकिया ताल की ऐश्वर्या श्योराण ने बिना कोचिंग के सिविल सर्विस परीक्षा, 10 महीने घर पर तैयारी करके पास कर ली. कम उम्र में मॉडलिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या श्योराण के लिए सफलता कोई अपरिचित नहीं है, बल्कि कम उम्र में ही उन्होंने इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर जीवन की दूसरी बड़ी सफलता को हासिल की.

एक साक्षात्कार में वह बताती हैं कि उनकी रुचि मॉडलिंग में थी, लेकिन उनका लक्ष्य सिविल सर्विस परीक्षा पास करना ही था. बता दें कि ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक इस परीक्षा में हासिल की है.

बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या ने 19 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया 2016 फाइनलिस्ट बनी और अब यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल कर अपनी सफलता का दूसरी बार लोहा मनवाया है.

पढ़ें-SPECIAL: मनरेगा के तहत पहली बार श्रमिकों को मिली रेलवे के लिए काम करने का मौका

जानकारी के अनुसार मई 2018 तक ऐश्वर्या ने अपने सारे मॉडलिंग प्रोजेक्ट खत्म कर दिए थे और पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी में लग गई थी. उनकी सफलता के पीछे एक रोचक किस्सा और है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उन युवाओं और युवतियों के लिए बहुत हद तक मददगार बन सकते हैं. वह यह कि जिस सोशल मीडिया के चलते आज की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक रही है, उसी सोशल मीडिया को सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने तैयारी के समय बाय बोल दिया था.

इंटरव्यू में पूछे गए यह सवाल

सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करने वाली ऐश्वर्या श्योराण से इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर आप शिक्षा मंत्री होती, तो किस तरह की एजुकेशन पॉलिसी लाती. उनसे डिप्लोमेसी पर भी सवाल पूछे गए. उनसे इंटरव्यू में खाप पंचायतों को लेकर भी कई सवाल पूछे गए.

पढ़ें-बेटा पैदा नहीं होने पर महिला के शरीर को गर्म कीलों और सरियों से दागा, मौत

आर्मी से नाता

ऐश्वर्या ने दिल्ली के संस्कृति स्कूल से अपना इंटरमीडिएट पूरा किया है. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है. ऐश्वर्या के पिता कमांडिंग ऑफिसर हैं, जो करीमनगर में 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन में हैं.

सफलताओं से ऐश्वर्य का पुराना नाता

भारतीय प्रशासनिक सेवा में अफसर बनी ऐश्वर्या 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details