चूरू.जिला कारागृह के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. यहां एक बार फिर बैरक के अंदर से जेल प्रहरी को मोबाइल फोन मिला है. जिसके बाद जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन सवाल यहां जो खड़े हो रहे हैं, वह यह कि, आखिरकार जेल के बैरक में मोबाइल फोन पहुंचा कैसे.
बता दें कि, चूरू के जिला कारागृह में मोबाइल फोन मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं हैय यहां इससे पहले भी जिला कारागृह में मोबाइल फोन मिल चुके हैं. इससे पहले यहां कई बार हार्डकोर अपराधियों के पास से फोन मिले है,. लेकिन पुलिस जांच में पहले के उन मामलों में भी अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि, ये मोबाइल फोन जिला कारागृह तक पहुंचे कैसे. ऐसे में इस बार भी यही माना जा रहा है कि, जांच के नाम पर लीपापोती ही होगी.
ये पढ़ें:Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन