राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत, लॉकडाउन के बीच मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं - churu news

चूरू में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है, जिससे आमजन को लॉकडाउन में भी मेडिकल सुविधाएं मिल सके. ये मेडिकल सुविधाएं सभी सात उपखंड में उपलब्ध होगी.

चुरू न्यूज, churu news
लॉकडाउन में सामान्य बीमारी में नहीं होगी परेशानी

By

Published : Apr 22, 2020, 7:43 PM IST

चूरू.कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरदारशहर और चूरू जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू है. जिले के सभी सात उपखंड मुख्यालयों पर लॉकडाउन के दौरान लोगों को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों की सुविधा मुहैया कराई गई है.

लॉकडाउन में सामान्य बीमारी में नहीं होगी परेशानी

सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने बताया कि मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के माध्यम से आमजन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी तरह की जरूरी जांच और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह सुविधाएं जिले के सभी सात उपखंड मुख्यालयों पर उपलब्ध रहेगी.

सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मिलेगी सुविधा

सीएमएचओ ने बताया कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल वाहनों में चिकित्सा उपचार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें:जयपुर: कोटपूतली में सड़क हादसे की सूचना पर नहीं पहुंचे 108 एम्बुलेंसकर्मी, दिखाई संवेदनहीनता

मिलेगा निशुल्क उपचार

ये सुविधा सभी के लिए निशुल्क रहेगी. वहीं मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके. इसी तरह प्रत्येक मोबाइल वाहन में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कार्मिकों की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को इस सुविधा का ठीक से फायदा मिल सके.

पढ़ें-अलवरः श्रमिक और निराश्रित के बैंक खाते में सरकार जमा कर रही पैसे

फेवर क्लीनिक पर मिलेगी आमजन को राहत

जिले के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं फेवर क्लीनिक के रूप में संचालित होगी. फेवर क्लिनिक में खांसी, जुखाम, बुखार और अन्य बीमारियों जैसे किडनी, उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details