चूरू.कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरदारशहर और चूरू जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू है. जिले के सभी सात उपखंड मुख्यालयों पर लॉकडाउन के दौरान लोगों को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों की सुविधा मुहैया कराई गई है.
सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने बताया कि मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के माध्यम से आमजन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी तरह की जरूरी जांच और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह सुविधाएं जिले के सभी सात उपखंड मुख्यालयों पर उपलब्ध रहेगी.
सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मिलेगी सुविधा
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल वाहनों में चिकित्सा उपचार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
पढ़ें:जयपुर: कोटपूतली में सड़क हादसे की सूचना पर नहीं पहुंचे 108 एम्बुलेंसकर्मी, दिखाई संवेदनहीनता