राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग पर 11000 वोल्ट की लाइन गिरने के लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग लेकर धरने पर बैठे विधायक

गुरूवार रात कांगड़ से दी जाने वाली 11000 वोल्ट की लाइन टूटकर गिर जाने के कारण ढाणी में आग लग गई. जिसे पशुधन, घरेलू समान व नकदी जल कर राख हो गए तथा किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा.

current department in churu, strike against current department in churu, mla on strike, churu news

By

Published : Nov 22, 2019, 4:28 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).गुरूवार शाम जिले के गांव दाऊदसर की ढाणी में विद्युत लाइन टूटने से हुए किसानों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक अभिनेश महर्षि दाउदसर पहुंचकर जीएसएस पर धरने पर बैठ गए.

मुआवजे की मांग लेकर धरने पर बैठे विधायक

धरने की सूचना पर विधुत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. विधायक महर्षि ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, जिसमें किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. उक्त नुकसान का मुआवजा भी विद्युत विभाग द्वारा दिया जाना चाहिए.

गुरूवार रात कांगड़ से दी जाने वाली 11000 वोल्ट की लाइन टूटकर गिर जाने के कारण ढाणी में आग लग गई. जिसे पशुधन, घरेलू समान व नकदी जल कर राख हो गए तथा किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पानी पर बवाल! नहीं थम रहा पानी के बिल पर जोड़े गए चार्ज का विवाद, लोगों ने कहा- सोमवार तक समाधान नहीं हुआ तो उतरेंगे सड़कों पर

घटना की जानकारी शुक्रवार को ग्रामीणों ने जब विधायका अभिनेश महर्षि को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की तथा समाधान नहीं होने तक धरने पर बैठ गए. गौरतलब है कि दाउदसर की उतरादी रोही में कांगड़ जीएसएस का 11 हजार केवी बिजली लाइन के हाईटेंशन तार टूट गए, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
वहीं एक किसान के खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार की वजह से लगी आग ने देखते ही देखते एक दर्जन खेतों को अपनी आगोश में ले लिया. तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैली तथा खेतों में खड़े मवेशी, अनाज व पशु चारा जलकर राख हो गए. वहीं दो किसानों की ढाणियां भी जल गई. विद्युत विभाग ने अपनी गलती मानते हुए फसल का शीघ्र मुआवजा देने की बात कही.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: एक शख्स...कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वास्थ्य और पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से कर रहे 'साइकिल' चलाने की अपील

विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा जब तक विभाग नही देगा, वे यहीं धरने पर बैठे रहेंगे.
वहीं ग्रामीण नोरंगलाल ने बताया कि विभाग अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने बाद भी इस ओर ध्यान नही देने के कारण यह हादसा हुआ है, जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग ही होगा.

विभाग के एईएन आर के मीणा ने कहा की यह घटना विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. मुआवजे के आंकलन के त्वरित बाद मुआवजा किसानों को दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details